¡Sorpréndeme!

IITian Baba Mahakumbh छोड़कर क्यों गए थे, क्या साधुओं ने किया था बाहर, मेले में खुद खोले बड़े राज | UP

2025-01-18 67 Dailymotion

IITian Baba Mahakumbh News: आईआईटी वाले बाबा जी, जो इस समय कुंभ मेले में सबसे अधिक चर्चित हो रहे हैं, अचानक चर्चा के केंद्र में आ गए। उनका नाम सुनते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबा जी ने कहा कि रात को उन्हें किसी ने यह कहकर वहां से जाने के लिए कहा था कि उनकी बढ़ती प्रसिद्धि को देखकर किसी को यह चिंता हो गई थी कि उनका विरोध हो सकता है। इसके बाद, कुछ लोगों ने यह अफवाह फैलाई कि वह कहीं गुप्त स्थान पर चले गए हैं.

#mahakumbh #iitianbaba #abhaysingh #mahkumbh2025 #harsharichariya #MahaKumbh2025 #Prayagraj #MahaKumbhMela2025 #AmritSnan #NagaSadhu #Allahabad

~HT.97~PR.250~ED.110~